राजस्थान घूमने का बना रहे हो प्लान तो घूमिये ये 5 ऐतिहासिक  सुन्दर और यादगार जगह 

सिटी पैलेस 

सिटी पैलेस मुगल और राजपूत वास्तुकला का एक सुंदर महल है जो की टूरिस्टो को अपनी ओर आकर्षित करता है और इस महल के एक निजी हिस्से में एक शासक शाही परिवार का घर है

उम्मेद भवन पैलेस

उम्मेद भवन पैलेस  जो की सन 1929 और 1943 के बीच बना था और यह अपनी सुन्दर वास्तुकला के लिए फेमस है जिसमें विभिन्न स्थापत्य शैलियों, मुख्य रूप से इंडो-औपनिवेशिक शैली का मिश्रण है।

हवा महल

हवा महल खासियत यह है कि यह बिना नींव के बनी दुनिया की सबसे ऊंची इमारत है इसे सन 1799 में महाराजा सवाई प्रताप सिंह ने बनवाया था हवा महल भारतीय राज्य राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक राजसी-महल है 

रणथम्बोर नेशनल पार्क

णथंभौर राष्ट्रीय उद्यान ऐसी संरचनाओं से भरा पड़ा है जो आपको बीते युगों की याद दिलाती हैं। पूरे पार्क में कई जल निकाय फैले हुए हैं

Book Rajasthan Customisable Tours